बरेली। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध के दौरान हुए हिंदुओं पर हमले का विरोध तेज हो गया है। गुरुवार को नाथ नगरी सुरक्षा समूह ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कई दूसरे संगठन भी साथ आ गए। कलक्ट्रेट में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंका। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार को बर्खास्त करने एवं दंगाइयों पर कठोर कार्रवाई कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। भारत-तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने ने कहा कि 15 वर्षों से ममता बनर्जी सरकार बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या घुसपैठियों को वोट बैंक मानकर मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते हिंदुओं पर अत्याचार करती आ रही है। विदेशी विधर्मी ताकतें भारत सरकार के प्रत्येक निर्णय की खिलाफत कर चिंगारी लगाने का काम कर रही हैं। आग लगाने का काम बाहर से आए गद्दार कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने गंभीरता से चिंतन नहीं किया तो देश का दुर्भाग्य होगा। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में मुस्लिम मंच के माध्यम से मुसलमानों के लिए कार्य हो रहा है। दूसरी ओर विधर्मी ताकतें हमारे हमें काटने में लगी हुई हैं। हम सकारात्मक विचारधारा के साथ सबको लेकर चल रहे हैं तो अन्य को भी हमारे साथ सकारात्मक व्यवहार करना पड़ेगा। महानगर संयोजक दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि मार्च-अप्रैल में रामनवमी और हनुमान जयंती पर आयोजित धार्मिक शोभायात्राओं पर हावड़ा, उत्तर 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों में हिन्दुओं पर हमले किए गए। वक्फ संशोधन कानून के विरोध के प्रदर्शन के दौरान भी हिंदुओं को निशाना बनाया गया। मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज क्षेत्र के जाफराबाद गांव में हरगोविंद दास और उनके पुत्र चंदन दास की हत्या कर दी। पश्चिम बंगाल की सरकार सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। राज्य सरकार की निष्क्रियता से कट्टरपंथियों का मनोबल बढ़ा है। भारत तिब्बत सहयोग मंच ब्रज प्रांत महिला विभाग उपाध्यक्ष संध्या आर्य, गीता कश्यप, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सक्सेना, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाल, शिवम पाल, राकेश पाल, गोविंद राठौर, सुमन श्रीवास्तव, कैप्टन जयराम श्रीवास्तव, सुखदेव कुमार गंगवार आदि ने भाग लिया। इस मौके पर अग्रवाल सेवा समिति, श्री सनातन धर्म सभा, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल समिति, बरेली सराफा एसोसिएशन, बरेली महानगर ज्वैलर्स एंड बुलियन एसोसिएशन, व्यापारी सुरक्षा फोरम, रस्तोगी सभा आदि के कार्यकर्ताओं से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव