बरेली। जनपद मे थाना कैंट क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी की पश्चिम बंगाल मे मौत के मामले मे गांव के लोगों ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पहले दामोदर पार्क में उन्होंने कैंट पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाकर नारेबाजी की। वहां से सीओ प्रथम ने उन्हें मनाने की कोशिश की। वे नही माने और भीड़ कलक्ट्रेट पहुंच गई। वहां प्रदर्शन के दौरान एडीएम प्रशासन अपनी गाड़ी मे बैठकर निकले तो भीड़ ने उन्हें रोक लिया। महिलाएं उनकी गाड़ी के आगे लेट गई। यहां प्रदर्शन के बाद वह एसएसपी दफ्तर कूच कर गए। वहां पुलिस के तमाम रोकने के बाद भीड़ एसएसपी के कक्ष में घुस गई। वहां एसएसपी अनुराग आर्य से मिले। उनसे हत्या व संबंधित धाराएं बढ़ाने की मांग की। एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तो भीड़ बाहर निकली। इससे पहले इन लोगों ने एसएसपी दफ्तर में भी प्रदर्शन किया। वहां भीड़ एसएसपी के कक्ष में घुस गई और जोरदार नारेबाजी की। थाना कैंट क्षेत्र की 14 साल की किशोरी का शव पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन के पास मिला था। वह 27 जून से लापता थी और शक के आधार पर एक युवक व उसके परिवार के लोगों पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी। अब आरोपी ने कैंट थाने मे सरेंडर कर दिया है। उसने बताया कि वह और किशोरी बरेली से बंगाल के हावड़ा गए थे। वहां से लौटकर बरेली आते वक्त आत्महत्या के इरादे से दोनों ट्रेन से कूद गए। युवक बेहोश हो गया था। जब होश आया तो किशोरी उसे नही मिली। वह घबरा गया और यहां लौट आया। पुलिस के साथ हावड़ा जाकर परिवार के लोगों ने वहां शव का पोस्टमार्टम कराया और वही अंतिम संस्कार कर दिया था। अब परिवार के लोग कैंट थाने में पहले से दर्ज अपहरण के मामले मे पहले से दर्ज रिपोर्ट को हत्या मे तब्दील कराने पर अड़े है।।
बरेली से कपिल यादव