आंवला, बरेली। आंवला क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी कार्यालय, संस्थानों, स्कूलों में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई। पशुधनमंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला, सिरौली, गुरुगावां, शिवपुरी, दलीपुर, बिहारीपुर, गुलेली, आदि स्थानों पर डॉ. आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि, और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम एन राम, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, मझगवां ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह आदि शामिल हुए। सिरौली के गांव शिवपुरी में बाबा साहब की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विभिन्न झांकियां शामिल रहीं। पशुधन मंत्री ने गांव में शिव मंदिर का विधि विधान से भूमि पूजन किया। वन एवं वन्य जीव प्रभाग आंवला कार्यालय पर बाबा साहब की जयंती मनाईं गई। इस दौरान उप क्षेत्रीय वनाधिकारी आंवला अवनेश गंगवार, वन दरोगा रामसरन, वन रक्षक अजय गंगवार, महेश चन्द्र, अकबर अली आदि मौजूद रहे। अलीगंज गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विभिन्न झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा अंबेडकर पार्क से शुरू होकर गढ़ी मोहल्ला, मेन मार्केट, दर्जी मोहल्ला, अलीगंज थाना, कुरैशी मोहल्ला, कन्या पाठशाला से होते हुए पार्क पर ही संपन्न हुई। इस दौरान ग्राम प्रधान शाकिर खाँ, डॉ. जीराज सिंह यादव, कृष्ण गुप्ता, मनु गुप्ता, सुधांशु पराशरी समेत अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव