पर्व आते ही टूट गयी खाद्य विभाग की नींद

आज़मगढ़ – साल भर कुंभकर्णी निद्रा में रहने वाला खाद्य विभाग त्यौहार आते ही जाग गया और अपनी उपस्थिति का एहसास कराने लगा है। दीपावली पर्व पर आम जनता को मिलावटी खाद्य पदार्थ से बचाने के लिए आजमगढ़ में खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। आज जाफरपुर में नकली मिठाई की फैक्ट्री में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री में निर्मित 10 कुंतल मिलावटी छेने की मिठाई, 150 किलो मिल्क केक, 250 किलो कलाकंद, 50 किलो कराची हलवा, 4 कुंतल सोन पापड़ी सहित खाद्य सामग्री को बरामद किया। बरामद की गई सामग्री की कुल कीमत करीब एक लाख 87 हजार रुपये बताई गई है हालांकि खाद विभाग की टीम की जानकारी होने पर इस सामान को लेने वाला व्यापारी मौके से फरार हो गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि बरामद किये गए खाद्य सामग्री को आजमगढ़, मऊ व जौनपुर तक सप्लाई करना था। जबकि कानपुर, गाजीपुर व वाराणसी से ख़राब माल को मंगा कर यहाँ खपाया जाता था। दीपावली की यह पहली छापेमारी है और यह अभियान पर्व तक जारी रहेगा। इसके अंतर्गत शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में भी छापेमारी की जायेगी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *