वाराणसी/गंगापुर- मंगलवार को गंगापुर क्षेत्र के गंजारी गांव में ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण एवं जल संरक्षण करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण करना ही होगा, अन्यथा पीढ़ियां सांस लेने के लिए हवा और पीने के लिए पानी को भी तरसेगी। संगठन के समन्वयक एवं गंगापुर इंटर कॉलेज के स्काउट शिक्षक प्रणय सिंह ने पर्यावरण संरक्षण अभियान में छात्रों से क्रांतिकारी सहभागिता का आवाहन किया। पौधारोपण का कार्यक्रम नरउर निवासी रमाशंकर सिंह के गंजारी स्थित भूमि में किया गया। आइजा के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह बबलू ने इस कार्य के लिए रमाशंकर सिंह का आभार व्यक्त किया। पौधरोपण में नगर पंचायत गंगापुर एवं तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब तथा गंगापुर इंटर कॉलेज की विशेषता रही। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अरुण गिरी, नगर पंचायत गंगापुर के अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह, प्रगति पब्लिक स्कूल चितईपुर के निदेशक अवनीश सिंह, तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के अध्यक्ष छेदीलाल यादव, महामंत्री प्रदीप सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज, सुनील सिंह तथा राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज की प्रबंधक सुशील सिंह तोयज सहित गंगापुर इंटर कॉलेज के अनेकों छात्र एवं आईजा के लोग सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी