बरेली। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर रार बढ़ती जा रही है। छात्रों और शिक्षकों के अल्टीमेटम के बाद भी यूनिवर्सिटी ने परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नही किया। इसके विरोध में रुटा से जुड़े शिक्षको ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान ‘विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’ के नारे बुलंद किए गए। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने स्नातक विषम सेमेस्टर का परीक्षाएं 15 दिसंबर से 20 जनवरी तक कराने का फैसला किया है। परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही विरोध शुरू हो गया। छात्रों का कहना है कि मुश्किल से तीन महीने भी पढ़ाई नही हुई है और परीक्षा का ऐलान कर दिया गया। रुटा ने यूनिवर्सिटी को बुधवार की शाम तक का अल्टीमेटम दिया था। गुरुवार को रुटा महामंत्री डा स्वदेश सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शासन से जारी कैलेंडर में भी शीतकालीन छुट्टी का जिक्र है। तमाम शिक्षक अपने घर या बाहर जाने के लिए रिजर्वेशन करवा चुके हैं। ऐसे में परीक्षाओं का कोई औचित्य नही है।।
बरेली से कपिल यादव