परिवार की इज्जत बचाने को की थी मोइन की हत्या, मुख्य आरोपी शारिफ गिरफ्तार

बरेली। जनपद के थाना मीरगंज के गांव रईया नगला में शनिवार रात 23 वर्षीय मोइन की उसके चचेरे भाइयों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंकने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। अब पुलिस ने मुख्य आरोपी शारिफ उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी बताया कि मृतक मोइन उसकी बहन को गलत नजर से देखता था लिहाजा हत्या कर दी। उसे बर्दाश्त नही कि बहन को कोई बुरी नजर से देखे। परिवार की इज्जत बचाने के लिए मोईन को मार डाला। इससे पहले मोइन के पिता आबिद अली ने पुलिस को बताया था कि मोइन आरोपियों की बहन से फोन पर बात करता था। इस वजह से वे उससे रंजिश मानते थे। शनिवार सुबह मोइन का भैंस बांधने पर भी इन लोगों से विवाद हुआ था। इस पर आरोपियों ने मोइन को जान से मार देने की धमकी दी थी। शनिवार रात नौ बजे मोइन खाना खाकर उनके साथ टहलने निकला था। लौटते समय नत्थू शाह के घर के पास घात लगाए बैठे चारों लोगों ने उन दोनों को घेर लिया। मोइन ने भागने की कोशिश की तो उसकी आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया। उसके जमीन पर गिरने के बाद चाकू से उसके सिर, गर्दन और पेट पर ताबड़तोड़ वार कर तड़पा तड़पा कर मार डाला। अब पुलिस ने आरोपी शारिफ के पास से हत्या मे इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया। जबकि फरार बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *