बरेली। जिला उद्योग बंधु की बैठक में बिजली व्यवस्था खराब होने के मुद्दे पर उद्यमी जमकर बिफरे। परसाखेड़ा और सीबीगंज औद्योगिक आस्थान में दो दिन से बिजली न होने से तीन सौ फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप होने का मुद्दा उठाते हुए उद्यमियों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसका खामियाजा उद्यमियों को उठना पड़ रहा है। बिजली संकट से फैक्ट्रियां दो दिन से नहीं चल पाई हैं। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर से पत्राचार के बावजूद शुक्रवार की शाम तक बिजली ठीक से दुरुस्त नहीं हुई। उद्यमियों ने परसाखेड़ा औद्योगिक आस्थान में सड़कें बनने से पहले उखड़ने का आरोप लगाया। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभदुबे की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी। आईआईए के चैप्टर चेयरमैन मयूर धीरवानी, सीबीगंज औद्योगिक आस्थान के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बिजली संकट का मुद्दा जोरशोर से उठाते कहा कि बिजली की नई व्यवस्था में औद्योगिक आस्थानों में बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गयी है। पहले परसाखेड़ा में बिजली उप केंद्र पर एक एसडीओ, एक जेई, लाइनमैन सहित अन्य स्टाफ की तैनाती रहती थी, लेकिन नई व्यवस्था में सिर्फ एक जेई तैनात है, उस जेई पर सीबीगंज, किला क्षेत्र का भी प्रभार है। बिजली खराब होने की स्थिति में जेई से संपर्क करने पर कई घंटे सही होती है। दो दिन से बिजली ने उद्यमियों को रुला दिया है। बिजली व्यवस्था मे सुधार कराने मांग उठायी। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने भूमि देने के लिए हामी भर दी है। फरीदपुर औद्योगिक आस्थान क्षेत्र की खामियां पर चर्चा की गयी। एडीएम सिटी ने सड़कें उखड़ने के मुद्दे पर नगर निगम से जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव
