राजस्थान/सादड़ी- सावन के पहले सोमवार से परशुराम महादेव मंदिर में शिव भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई।
विश्व विख्यात इस पहाड़ी क्षेत्र में बसे भगवान परशुराम जी के दर्शनों के लिए प्रदेश के साथ देश भर के लोग यहां बडे श्रद्धा भाव से आते है।
रविवार देर शाम को जोधपुर से एक जीप में कुछ युवक परशुराम महादेव के दर्शनो के लिए आ रहे थे कि परशुराम घाट सेक्सन में चालक का संतुलन बिगड़ने से जीप सड़क के नीचे खाई में लुढ़क कर एक पेड़ के सहारे अटक गई।
नगर में इसकी सूचना मिलते ही समाजसेवी गौ सेवक हीरालाल मेवाड़ा एवम परेश सोनी, पप्पू परमार, ताराचंद प्रजापत की टीम ने मौके पर पहुचते ही घायलों को बाहर निकाल निजी वाहनो से सादड़ी अस्पताल पहुँचाना शुरू किया।
इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुँच घटना की जानकारी लेकर एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया जिससे घायलों को अस्पताल पहुचाया गया।
पुलिस जानकारी के अनुसार घायलों में रितिक पुत्र नरपत माली 19 वर्ष, महेश पुत्र श्रवण माली 22 वर्ष, प्रवेश पुत्र जितेन्द्र भारती 24 वर्ष, मनीष पुत्र प्रकाश गोस्वामी 26 वर्ष, निखिल पुत्र मुकेश गिरी 22 वर्ष, अनिल पुत्र रमेश बंजारा 24 वर्ष निवासी जोधपुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी