बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जयंती पर शनिवार को एडवोकेट इमरान अंसारी के आवास पर मनाई गई। जयंती पर वीर अब्दुल हमीद को याद करते हुए एडवोकेट इमरान अंसारी ने कहा कि एक जुलाई 1933 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के ग्राम धामुपुर मे जन्मे वीर अब्दुल हमीद की शहादत को हर कोई जानता है । बचपन पिता के साथ काम मे हाथ बंटाकर गुजरा। 20 वर्ष की आयु मे फौज मे भर्ती हुए। तीन वर्षों के बाद 12 मार्च 1962 को हवलदार फिर सेना नायक बने। पाकिस्तान के साथ 1965 की जंग मे अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 7 अमरीकी पैटन टैंकों को नष्ट कर अपने प्राणों को देश के लिए न्योछावर कर दिए थे। उनकी शहादत को देश के लोग याद करते है युवा पीढ़ी को इनसे शिक्षा लेनी चाहिए। प्रेमपाल गंगवार, मोहम्मद असद, फैजुल अंसारी, सरदार अजहरी, मयंक सिंह, हिमांशु सिंह, मुराद अली, उवैस रजा, अमान अंसारी आदि लोगों ने उनको याद किया। इसके साथ ही युवा पीढ़ी से वीर अब्दुल हमीद के जीवन से प्रेरणा लेने व राष्ट्रहित मे कार्य करने की अपील की है।।
बरेली से कपिल यादव