शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सेरामऊ दक्षिणी पुलिस ने बीती रात काफी समय से फरार चल रहे पन्द्रह हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया ।
प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने आज बताया की रविवार रात पुलिस क्षेत्र में गस्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी की कोतवाली थाने पर दर्ज गैंगेस्टर के एक मुकदमे मे पिछले छः माह से फरार चल रहा बदमाश चांदापुर चौराहे के पास खड़ा है । पुलिस ने रात में ही घेराबन्दी कर जनपद पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव किसानी निवासी सुमित सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस के मुताबिक, सुमित इस समय दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में रह रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर पन्द्रह हजार का इनाम घोषित किया गया था।
-अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर
पन्द्रह हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
