बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को शराब पीकर नदी में डूबे शख्स का पुलिस ने शव बरामद कर लिया। मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दे कि थाना फतेहगंज पश्चिमी के पनबड़िया गांव निवासी 55 वर्षीय छोटेलाल पुत्र बिहारीलाल तीन दिन पहले अपने साथी रघुवीर व प्रेमशंकर के साथ नदी के पास शराब पी रहे थे। छोटेलाल नदी मे गिर गये। गोताखोरों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन शव नहीं नही मिला। शनिवार को चौथे दिन एक व्यक्ति को नदी के किनारे पर पानी में एक शव उतराते दिखा। उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त छोटेलाल के रूप मे कराई। उसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।।
बरेली से कपिल यादव