आजमगढ – भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में आयोजित 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलने वाली पदयात्रा के तीसरे दिन सोमवार को नगर मंडल में पदयात्रा की शुरूआत नरौली सेक्टर से हुई। पदयात्रा के सदर विधानसभा के प्रभारी वह जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह कौशिक व सदर विधानसभा के संयोजक दीपनारायण मिश्रा और नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर पदयात्रा को रवाना किए। पदयात्रा नरौली से हरबंशपुर मुहल्ले में पहुचीं जहां पदयात्रा का कल सुबह तक के लिए विश्राम हुआ। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से हम घर घर जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से आम जन को अवगत करा रहे हैं सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिला है। इस अवसर पर पदयात्रा के नगर मंडल के संयोजक व नगर उपाध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा, पदयात्रा के दिवस प्रभारी नगर मंत्री धर्मवीर चौहान एवं अभिषेक जायसवाल, डा0 पूनम सिंह , अर्चना बर्नवाल, जूही श्रीवस्ताव , राकेश सिंह, ऋषभ सिंह रानू , पंकज मोदनवाल, शफकत रिजवी, मोनु विश्वकर्मा , अवनीश चतुर्वेदी, नवनीत गुप्ता, अभिनव श्रीवास्तव, आलोक सिंह, अली हैदर, दीपक चतुर्वेदी, लक्ष्मी सोनकर, सन्तोष चौहान, प्रदीप यादव, शेखरलाल, विजय, अजय, अरविन्द, अमन रावत, दीपक मौर्या, दीपक चतुर्वेदी, परमवीर आदि कार्यकार्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़