उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल – पौड़ी जिला मुख्यालय के पत्रकार ने नगरपालिका अध्यक्ष पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी ।
जानकारी के अनुसार पत्रकार प्रमोद खंडूरी ने कहा है कि वह नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ एक मामले में गवाह हैं, इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।प्रमोद खंडूरी ने कहा कि वह रविवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की प्रेस वार्ता को कवर करने के लिए गए थे। वहां पर मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने पत्रकारों को दलाल कहा तो उन्होंने एतराज जताया।
” एतराज जताने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।”
पत्रकार प्रमोद ने घटना का वीडियो जारी करते हुए कहा कि यशपाल बेनाम ने वर्ष 2017 में जिला आबकारी अधिकारी को भी जान से मारने की धमकी दी थी, जिस पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल