पत्रकार चन्दन दुबे के ऊपर फर्जी मुकदमा एंव गिरफ्तारी हम बर्दाश्त नही करेंगे-विवेक कुमार पाण्डेय

सोनभद्र। पूर्वांचल मीडिया क्लब एंव विभिन्न पत्रकार संगठनों की एक मिटिंग रार्बट्सगंज के कार्यालय पर संम्पन हुई। बैठक कि अध्यक्षता पत्रकार ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप मे रहे मिथिलेश प्रसाद दिवेदी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय, मुख्य वक्ता में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी दुबे इस बैठक मे सर्वसम्मति से सभी पत्रकारो ने चंदन दुबे को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की निन्दा की। चूकी चंदन दुबे रेनेसागर में हुयी बवाल पर लाइब फेसबुक व यू ट्यूब से खबर प्रकाशित कर रहे थे जिसके कारण पिपरी सीओ राहुल मिश्रा को अच्छा नहीं लग रहा था इसके पूर्व चंदन दूबे कम्पनी के खिलाफ भष्टाचार की खबर प्रकाशित की थी साथ ही पुलिस की खबर के माध्यम से भष्टाचार उजागर करने से सीओ के निशाने पर थे इस लिए बलवा लूट आगजनी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व जानलेवा हमला समेत अन्य संगीन धाराओं में जेल भेज दिया जिससे बुजुर्ग बिमार पिता व द्वियागँ पत्नी के ऊपर दुखो को बोझ उमड़ पड़ा है उनकी आर्थिक स्थिति के कारण विमार बुजुर्ग पिता जिंदगी मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। बैठक में पुलिस के प्रति निन्दा प्रस्ताव पारित कर आर्थिक सहयोग कर चंदा जुटाया गया जिससे पिता पत्नी की मदत हो सके तथा मौजूद पत्रकारों ने इंसाफ दिलाने के लिए पत्रकारों ने एक स्वर में हूकार भरी कार्यक्रम का संचालन पूर्वांचल मीडिया क्लब के प्रदेश अध्यक्ष समर “सैम” ने किया।
पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय ने कहां कि कुछ पत्रकार अपने ही पत्रकार भाई को पत्रकार मानने से इंकार करते हैं। पुलिस के अधिकारियों से मिल कर पत्रकारों की बुराई करते जो निन्दनीय है सबको एकजुट रहने की जरूरत है जबकि चंदन दूबे पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हुऐ फर्जी मुकदमे में फंसकर सलाखों के पीछे चले गया। अब सभी पत्रकारों के एकजुट होने की आवश्यकता है।
वरिष्ठ पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रंगेश सिंह ने कहा कि जिले में तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों पर सच दिखाने पर भू माफियाओ व खनन् माफियाओ के इसारे पर फर्जी मुकदमा कायम किया गया इतना ही नहीं खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार प्रमोद गुप्ता पर गैगेस्टर एक्ट लगा कर सरगना बना दिया है।
राजेश दिर्वेदी ने कहा कि वहीं सोनभद्र मे अवैध खनन् माफियाओ पर कार्रवाई न कर ट्रक चालकों से पत्रकार प्रवीण विश्वकर्मा पर मुकदमा कायम किया गया। वही भांग की दुकानों पर खुलेआम गाजे की बिक्री की जा रही है जिसका खबर करने गये पत्रकार श्रीराम शुक्ला के ऊपर पुलिस के सामने हमला हुआ। वहीं जिले में विस्थापित कंपनियां प्रदूषण फैला रही हैं और सोनभद्र पुलिस बेखौफ होकर वसुली करती है जिसकी खबर पत्रकारों द्वारा प्रकाशन किया जाता है तो पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे लाद दिए जाते हैं और उन्हें जेल भेज दिया जाता है यह पत्रकार संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस अवसर पर मिडिया फोरम के जिलाध्यक्ष राजेश गोस्वामी, ifjw के जिलाध्यक्ष कमाल अहमद, पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय, पूर्वांचल एकता समिति के विष्णु गुप्ता, पूर्वांचल मीडिया क्लब के प्रदेश अध्यक्ष समर नफीस” सैम”, जी न्यूज के अंशुमान पांडेय, प्रमोद गुप्ता, चिंता पांडेय, सुभाष पांडेय, मो0इमरान, तारा शुक्ला, ओमप्रकाश तिवारी, श्री कांत कुशवाहा, अभिषेक त्रिपाठी, विनय कुमार सिंह, अमरेश उपाध्याय, राजेश अग्रहरी, राकेश शरण मिश्र, ज्ञानदास कनौजिया, मनोज तिवारी, धीरेन्द्र, दिनेश पाण्डेय, किशन पाण्डेय, नवी अहमद, अजय खरवार, दामोदर देव पाण्डेय, दयानन्द तिवारी, अमर नाथ शर्मा, सन्तोष सिंह चन्देल, प्रभात सिंह चन्देल आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:सर्वदानंद तिवारी सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *