बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लॉकडाउन के बाद प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं से नाराज पत्रकारों ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम मीरगंज ममता मालवीय को सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाया जाए व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति शासन, प्रशासन का रवैया निराशाजनक है। प्रदेश में पत्रकारों की हत्याएं, पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे, पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा, टोल प्लाजा पर स्थानीय पत्रकारों को आवागमन के लिए टोल मुक्त रखना, देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने व नगर पंचायत में पत्रकार भवन के निर्माण आदि की व्यवस्था की जाए। इस दौरान दिनेश पांडे, सौरभ पाठक, इमरान अंसारी, कपिल यादव, केसी शर्मा, सुनील शर्मा, अबधेश पाठक, राजू कश्यप, डा. मुदित प्रताप सिह, आदर्श दिवाकर, सनी गोस्वामी आदि पत्रकार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव