बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र मे महिला ने अपने मायकेवालों के साथ मिलकर कारपेंटर पति पर कई मुकदमे करवा दिए। पति पर मकान बेचकर 25 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया। तनाव मे आकर पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कारपेंटर के भाई ने आठ लोगों पर कोतवाली मे आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है। थाना कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर के रहने वाले इस्लाम (32) का निकाह पांच साल पहले पड़ोस की ही रहने वाली शहाना से हुआ था। शुरू में दोनों में सब कुछ ठीक रहा। शादी के तीन महीने बाद शहाना किसी बात पर मायके चली गई। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस्लाम के बड़े भाई ताज ने बताया कि शहाना, उसकी मां नसरीन और उसके पांचों भाई इस्लाम पर झूठे आरोप लगाकर परेशान करने लगे। शहाना ने मायके वालों और खलेरे भाई वसीम से मिलकर इस्लाम पर मुकदमे लिखा दिए। साथ ही मारपीट करने लगे। मकान बेचने के लिए दबाव बनाते हुए हत्या करने की धमकी देते थे। मामला कोर्ट पहुंच गया। इस्लाम कोर्ट के चक्कर लगाकर परेशान हो गया। कोर्ट ने इस्लाम को पत्नी को मेंटेनेंस देने का आदेश दिया। परेशान होकर इस्लाम ने पांच अप्रैल की रात आठ बजे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव