पत्नी के मायके से न लौटने पर पति ने फांसी लगाकर दी जान

बरेली। पत्नी के मायके से नहीं आने पर नाराज युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह जब दोस्त घर पहुंचा तो किराए के कमरे में उसका सावन लड़का देखकर घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव निवासी ओमकार की शादी करीब 5 साल पहले कैंट के जलालपुर निवासी सुखलाल की बेटी सोमवती के साथ हुई थी शादी के बाद एक पुत्र बा एक पुत्री हुई। ओंकार के साले इंद्रपाल ने बताया कि शादी के बाद कोई घर में कलह बनी रहती थी। ऐसे में बहन अलग होकर जीजा के साथ एक किराए के घर में रहने लगी। इसके बाद भी बहन और जीजा के बीच लड़ाई होती रहती थी। करीब डेढ़ महीने पहले बहन बच्चों को लेकर घर पर आई थी। इस दौरान भी रोजाना दोनों की फोन पर बात होती थी। जब बहन घर पर आई थी तो उसने यह नहीं बताया कि उसका जीजा से झगड़ा हुआ है। जीजा ने फोन करके बहन को भेजने की बात कही थी। उसने बताया कि सोमवार को जब जीजा के साथ काम करने वाला खुशहाली कमरे पर गया तो जीजा के किराए के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका पाया। उसके बाद उसने मृतक ओंकार की पत्नी और उसके परिजनों को सूचना दी। वही खुशहाली का कहना है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। परिजनों का कहना है कि ओमकार करीब डेढ़ साल से अलग रह रहा था। हालांकि किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *