शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में एक युवक ने अपने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मामूली विवाद के बाद युवक की पत्नी मायके चली गई थी जिसके बाद उसने तमंचे से गोली मारकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज की है। जहां देर शाम 20 साल के कीरत नाम के युवक ने मकान के ऊपरी मंजिल पर खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि कीरत का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई। इसी बात से आहत होकर कीरत ने घर में रखा देसी तमंचा निकालकर अपने सर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फार्मेसी की टीम ने अपनी कार्रवाई पूरी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा