पत्नी के अवैध संबंधों के शक मे युवक ने किया सुसाइड, परिवार मे मचा कोहराम

बरेली। पत्नी के अवैध संबंधों के शक में युवक ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। गुरुवार की देर रात युवक का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमे युवक ने पत्नी को मौत का जिम्मेदार बताकर कार्रवाई करने को कहा है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र के टांडा इयानतपुर गांव निवासी बृजनंदन ने चार साल पहले आशा देवी से प्रेम विवाह किया था। उनके कोई संतान नही है। नवाबगंज कस्बे मे उसका दूसरा मकान है। वह पत्नी आशा के साथ यही रहता था। गुरुवार की देर रात बृजनंदन ने मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह जब उसकी पत्नी आशी छत पर गई तो कमरे मे पति का शव देखकर चीख पड़ी। सूचना पर मृतक के परिजन पुलिस के साथ पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर छानबीन कर कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट में लिखा है मैं बृजनंदन आत्महत्या अपनी पत्नी की वजह से कर रहा हूं, क्योंकि ये किसी से बात करती है। मुझे धमकी देती है कि तुझे मरवा दूंगी। आशा का व्यवहार और आदत बहुत गलत है। इसे तो पत्नी कहते घिन सी आने लगी है। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। डायरी के दूसरे पन्ने मे लिखा है कि इसका मोबाइल फोन चेक किया जाए। व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की भी जांच हो। पत्नी को कड़ी से कड़ी सजा देना। जिससे किसी और की जिंदगी बर्बाद न कर सके। सुसाइड नोट मे आगे लिखा है कि यह डायरी सबूत के तौर पर छोड़कर जा रहा हूं। वही मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *