हमीरपुर- पति पत्नी के बीच चल रहे विवादों को महिला हेल्प डेस्क ऑफिसर द्वारा काउंसलिंग कर समझौता कराया गया | मंडारी पत्नी स्वर्गीय विनोद कुमार निवासी मसगवां थाना विवार का परिवारिक विवाद से संबंधित था | जिसमें दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई| तथा आपसी सहमति से समस्या का निस्तारण कराया गया | नजमा पत्नी हनीफ निवासी पत्योरा थाना सुमेरपुर आपस में विवाद था इसमें दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई और आपसी सहमति से समझौता कराया गया |इसी प्रकार विवार थाना क्षेत्र में सरोज पत्नी रमेश उर्फ रामू निवासी ग्राम छानी बुजुर्ग थाना विवार मैं अपने पति रामू के विरुद्ध शराब पीकर मारपीट करने तथा हरजा खर्चा ना देने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था इसमें दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया गया पति ने पत्नी को आश्वासन दिया कि वह शराब नहीं पिएगा तथा हरजा खर्चा देने को तैयार है अंत में दोनों पक्षों ने सहमति के आधार पर समझौता करने के बाद हंसी खुशी से घर के लिए विदा हुए |