बरेली। शनिवार की सुबह मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली सेक्शन में इंजीनियरिंग विभाग के एक ट्रैकमैन की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आरोप है कि ट्रैक मैन मोहम्मद यामीन का ट्रांसफर सहायक मंडल अभियंता आयुष दिवेदी ने बरेली कैंट से नगरिया सदात कर दिया था। जिसके बाद से ट्रैकमैन मोहम्मद यामीन का परिवार बेहद परेशान था। ट्रैकमैन की पत्नी गुड्डो बेगम अपनी बेटी सकीना और बेटे जमन के साथ शुक्रवार को सहायक मंडल अभियंता कार्यालय पहुंचे थे लेकिन यहां एडीईएन ने चार घंटा तक इंतजार कराया और फिर बाद में मिलने से मना कर दिया। ट्रैक मैन की बेटी सकीना ने बताया कि इस बात से आहत मां गुड्डो बेगम ने शनिवार को जहरीले पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उन्हें स्टेशन रोड के पास बने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने के बाद यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में एडीईएन आयुष दिवेदी से बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया। फिलहाल अस्पताल में भर्ती ट्रैक मैन की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।।
बरेली से कपिल यादव