पटना/बिहार- महुआ अनुमंडल क्षेत्र के के गोरौल प्रखंड में नेहरू युवा केंद्र, वैशाली के द्वारा एवं नेहरू युवा विकास समिति, कन्हौली विशनपरशी के सहयोग से शहीद भगत सिंह क्लब कन्हौली के कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन नेहरू युवा केंद्र, वैशाली के लेखापाल अरूण कुमार सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद पटेल एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महुआ मनीष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए लेखापाल अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में भाग लेकर युवा अपने समाज आम लोगों में जागरूकता लाकर देश व समाज का उत्थान कर सकते है।भगवानपुर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुनेश कुमार की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महुआ मनीष कुमार यादव के संचालन में संपन्न हुई कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्लबों के अस्सी प्रतिभागियों ने भाग लिया।उपस्थित साधनसेवियों के द्वारा प्रतिभागियों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे जन धन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत मिशन योजना, श्रम दान योजनाओं सहित राज्य और केंद्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्र लोजपा के जिला अध्यक्ष श्रीकांत पासवान, सोशल मीडिया प्रभारी ई प्रकाश कुमार चंदन, रवि राज, विनय साह, खुशबू कुमारी, ई आशीष कुमार, बबिता कुमारी, नेहा कुमारी, पूर्व एनवाईसी अरुण कुमार रजक, दिनेश रजक, कुणाल कुमार, रति कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य एवं एवं क्लब के सदस्य गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन गोरौल प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रियंका कुमारी ने किया।
-नसीम रब्बानी, पटना /बिहार