पटेल जयंती पर समाजसेवियों, मेधावी छात्रों का किया सम्मान

बरेली। रविवार को ब्रह्मपुरा स्थित सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास मे पटेल जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में समाज मे विशेष योगदान देने वालों और मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। शुभारंभ सुबह साढ़े दस बजे हुआ। कुर्मी क्षत्रिय सभा के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। जिसमें समाज की उन्नति, युवाओं की शिक्षा और सामाजिक परियोजनाओं के विषय पर विचार विमर्श हुआ। सभा ने समाज मे योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया। समारोह के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का विशेष सम्मान किया गया। मुख्य अतिथियों ने प्रतिष्ठित परीक्षाओं मे सफलता प्राप्त करने वाले कुल 11 छात्रों को सम्मानित किया ताकि समाज के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिल सके। साथ ही समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 109 बच्चों और 7 बुजुर्गों को भी उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इन सभी को विशेष पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर सभा की पत्रिका का विमोचन हुआ। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, सांसद छत्रपाल गंगवार, भाजपा नेता प्रशांत पटेल, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक वीरेंद्र सिंह गंगवार, शेरगढ़ ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवरन सिंह गंगवार, विधायक एमपी आर्या, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र सिंह और कर्नल पुरुषोत्तम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष केपी सेन गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, महामंत्री रामऔतार गंगवार और अन्य सदस्यों का इस आयोजन मे योगदान रहा। इनके अतिरिक्त, रघुवीर सिंह गंगवार, प्रेमशंकर गंगवार, आरसी लाल, मूलचंद गंगवार, आलोक गंगवार, एड. मनोज बाबू गंगवार, देश दीपक गंगवार अन्य लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *