पटाखों की अवैध बिक्री व भंडारण पर बिक्री लाइसेंस निरस्त

बरेली। दीपावली पर सौ फुटा रोड पर स्थित सरदार ट्रेडर्स के यहां अवैध रूप से पटाखों की बिक्री के मामले मे पटाखा कारोबारी की पुत्री के नाम पर ग्राम सैदपुर चुन्नी लाल मे बड़ा बाईपास पर जारी थोक और फुटकर आतिशबाजी लाइसेंस को निरस्त कर दिया। डीएम ने यह कार्रवाई संयुक्त जांच आख्या के आधार पर विस्फोटक नियमों के उल्लंघन पर की है। डीएम अविनाश सिंह ने जारी किए आदेश मे कहा है कि एसडीएम सदर, सीओ तृतीय एवं सीएफओ ने 18 अक्टूबर को संयुक्त जांच आख्या भेजी। इसमें बताया कि 15 अक्टूबर को सौ फुटा रोड पर सरदार ट्रेडर्स दुकान पर छापा मारा। दुकान हरमीत आहूजा निवासी मॉडल टाउन के नाम पर है। भारी मात्रा मे बिना लाइसेंस के घनी आबादी के मध्य अवैध तरीके से पटाखे बेचे जा रहे थे। हरमीत सिंह आहूजा की एक दुकान ग्राम सैदपुर चुन्नी लाल में बड़ा बाईपास पर है जो अपनी पुत्री मेहर कौर आहूजा के नाम से संचालित कर रहे हैं। थाना इज्जतनगर में विस्फोटक अधिनियम समेत अन्य धाराओं में आरोपी बंटी उर्फ एलिन देविया पुत्र जन मैरिस देविया निवासी ग्रीन पार्क, हरमीत सिंह आहूजा और उनकी पत्नी मनप्रीत आहूजा निवासी मॉडल टाउन के खिलाफ थाना इज्जतनगर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इनकी पुत्री के नाम से संचालित सैदपुर चुन्नी लाल में दुकान की चौहद्दी से अतिरिक्त आतिशबाजी पटाखों का भण्डारण व विक्रय करने का मामला सामने आया। आख्या से स्पष्ट है कि लाइसेंसी मेहर कौर आहूजा ने विस्फोटक नियमों का उल्लंघन किया है। मेहर कौर के स्वीकृत आतिशबाजी लाइसेंस को नियमों का अनुपालन न करने पर निरस्त कर दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *