दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, दूसरे पक्ष के युवक को हिरासत मे लेने पर घेरा थाना

बरेली। बीसलपुर फरीदपुर मार्ग पर कार भिड़ने पर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद सोमवार को पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक युवक को हिरासत में लिया। इससे गुस्साए लोगों ने हिंदू युवा वाहिनी की अगुवाई में थाने का घेराव किया। पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया। रविवार को खड़ी कार में दूसरी कार के टक्कर मारने के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। उनके बीच जमकर पथराव और तलवारें चली थी। हवाई फायरिंग भी हुई थी। महिलाओं से मारपीट की गई थी। हाजीपुर खजुरिया निवासी अंकित तोमर उर्फ टिंकू की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया था। दूसरे पक्ष के हरविंदर सिंह ने भी तहरीर दी थी। अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, इमरान राजा हरविंदर सिंह के समर्थन में साथियों के साथ थाना पहुंचे थे। मामले में कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने सोमवार को दूसरे पक्ष के अमित तोमर को हिरासत में लिया। इसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के नेतृत्व में दूसरे पक्ष के लोगों ने थाने का घेराव किया। उनका कहना है कि जो पीड़ित है। उसे हिरासत मे क्यों लिया गया। उन्होंने तुरंत हिरासत में लिए गए युवक को छोड़ने की मांग की। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की। एसडीएम कोर्ट से जमानत मिलने पर आरोपी को छोड़ दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *