बरेली। पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, नवाबगंज के छात्रों ने मंगलवार को आईवीआरआई का शैक्षिक भ्रमण किया। कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने पशु चिकित्सालय मे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और परीक्षण जैसी विभिन्न पशु चिकित्सा प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने वन्य जीव पशु चिकित्सा प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। पारिस्थितिकी और अन्य व्यवस्थाओं को समझा। म्यूजियम मे उन्होंने विभिन्न पक्षियों के अंडे, पुराने फोटोग्राफ्स, प्राचीन कैमरे और फोटोस्टेट मशीन के बारे मे जानकारी ली। छात्रों ने अपनी भ्रमण डायरी में अनुभवों को दर्ज किया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रधानाचार्य डॉ. अवनीश यादव ने छात्रों को अध्ययन यात्रा से प्राप्त जानकारी को डायरी मे दर्ज करने के निर्देश दिए और उच्च अध्ययन के अवसरों की जानकारी दी। आईवीआरआई की ओर से प्रधान निजी सचिव कैलाश चौहान और रवि प्रकाश डी ने छात्रों को गाइडेंस प्रदान किया। विद्यालय के शिक्षक ब्रह्माशंकर शुक्ला, दिलीप कुमार, केपी सिंह, भूपेन्द्र गंगवार, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
