वाराणसी- वाराणसी जनपद की रोहनिया पुलिस अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जोरो पर चला रही हैं।वही रोहनिया पुलिस ने पिछले दो सप्ताह के अंदर कई शराब तस्करों को गिरफ्तार करके काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। वही इसी क्रम में रोहनिया पुलिस ने बिहार ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को सूचना के आधार पर अमरा-अखरी ओवरब्रिज के पास से रोहनिया पुलिस ने शराब तस्कर जय सिंह चौहान, निवासी सुरेसिया, थाना हनुमानगढ़, राजस्थान को 471 बोतल अंग्रेजी शराब व एक कार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के संबंध में रोहनियां थाना प्रभारी निरीक्षक पीआर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम अखरी चौराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी कि उसी समय एक नीले रंग की सेलो कार आते दिखी। पुलिस ने शक के आधार पर जब कार को पकड़ा गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली।
वही थाना प्रभारी निरीक्षक पीआर त्रिपाठी ने बताया की जांच में कार का नंबर प्लेट फर्जी पाया गया है। साथ ही इसमें अवैध शराब लादकर हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस को इसमें से 471 बोतल MCDOWELL’S NO 1 CELEBRATION MATURE XXX RUM 750 ML अंग्रेजी शराब मिली है। जिसकी बाजार में कीमत 12 लाख रुपये आंकी गयी है।
अवैध शराब की बरामदगी और तस्कर की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में रोहनियां थाना प्रभारी निरीक्षक पीआर त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार ओझा, सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव, हेड कॉन्स्टेबल रवीन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।
रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी