बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को प्रदेश के पंचायत राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी फतेहगंज पश्चिमी की गांव खिरका में स्थित सीएचसी पहुंचे। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मंत्री ने अस्पताल में भर्ती जच्चा को फल एवं पौष्टिक आहार वितरित किया। मंत्री ने विधायक व पदाधिकारियों से सरकारी योजनाओ की जानकारी ली। मंत्री ने जन्मदिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने मंत्री का सीएचसी पर फूल मालाओं से स्वागत किया। विधायक डॉ डीसी वर्मा व विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने शॉल ओड़ाकर सम्मानित किया। मंत्री के साथ विधायक डा. डीसी वर्मा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा सीएचसी पहुंचे। नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, कन्हैया लाल, जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह, शिवम शर्मा, चौधरी ओमवीर, संजीव सिंह, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव