पंचायत चुनाव: वोट के लिए डोर-टू-डोर घूमे भाजपाई नेता, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बरेली। जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे इस बार गांव की सरकार चुनने के लिए भाजपा ने भी कमर कस ली है। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित अन्य पदों पर अपने समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदाताओं के बीच मे जाकर सरकार की उपलब्ध्यिों के साथ-साथ लाभकारी योजनाओं का गुणगान करते देखे जा रहे है। गांव मे भगवा लहराने के लिए स्थानीय नेताओं के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी कमान संभाल ली है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी इस बार हर हाल मे गांव मे भगवा फहराने की कोशिश मे है। प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर जिलाध्यक्ष से लेकर महानगर कमेटी के साथ-साथ स्थानीय नेताओ ने पदाधिकारियों से गिले शिकवे भुलाकर गांव की सरकार मे अपने समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का वीणा उठा लिया है। जिसके चलते हर दिन सुबह से देर रात तक स्थानीय नेता गांव में होने वाले पन्द्रह अप्रैल के मतदान मेसमर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर संभव कोशिश में लगे हुए है। उम्मीदवारों के साथ साथ नेताओं ने भी गांव मे डेरा डाल लिया है। सुबह होते ही मतदाताओं के घरों पर पंपलेट बांटने से लेकर दावतों मे आने का निमंत्रण तक देते नजर आ रहे है। आपको बता दें कि पंचायत चुनाव इस बार इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि अगली साल होने वाले विधानसभा चुनाव मे गांव पंचायत चुनाव काफी हद तक प्रभाव डाल सकता है। जिस कारण प्रदेश हाईकमान से लेकर स्थानीय नेताओं मे पंचायत चुनाव मे जीत पक्की करना ही उनकी प्राथमिकता में है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *