बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार मे सोमवार शाम त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली वृहद पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को पारदर्शिता एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक में बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 22 नवंबर है लेकिन ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की तारीख और बीएलओ के घर-घर जाकर सत्यापन करने की समय सीमा समाप्त हो गई है। बीएलओ से प्राप्त जांच आख्या के आधार पर उपजिलाधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की ओर से स्वीकार व अस्वीकार करने की कार्रवाई की जानी है।।
बरेली से कपिल यादव