महोदीपुर पंचायत में मास्क और साबुन का वितरण जारी ।
मझौलिया /बिहार- कोविड-19 से जंग जीतने का प्रयास हर कोई कर रहा है । सावधानी, सहायता, सतर्कता, व सुरक्षा सबका मूलमंत्र बन गया हैं ।
बुधवार के दिन मझौलिया प्रखड़ क्षेत्र के महोदीपुर पंचायत के मुखिया आशा देवी ने अपने पंचायत के सभी वार्डसदस्यो को अपने अपने वार्डो में वितरण करने के लिए मास्क और साबुन दिया गया है ।एवं वितरण शुरू कर दिया गया है ।उन्होंने बताया कि महोदीपुर पंचायत में 15 वार्ड है।प्रत्येक परिवारों के बीच 2 साबुन और 4 मास्क वितरण करना शुरू कर दिया गया हैं ।
साथ ही मुखिया पति नग नारायण राम ने कहा कि प्रत्येक परिवारों को फिर से यह समझाया गया कि बेवजह घर से बाहर ना निकले और अति आवश्यक हो तभी मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हाथों को साबुन से साफ करते रहें। इस मौके पर खलील देवान ,पिंकी देवी, रामजीत पासवान, चुन्नू कुमार सिंह, रूपन राय ,मिथलेश पांडेय,नज्मो बेगम आदि उपस्थित रही ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट