बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। न्याय पंचायत चिटौली की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को गांव उनासी के खेल स्टेडियम मे किया गया। शुभारंभ ग्राम प्रधान विद्याराम मौर्य व बीईओ प्रियांशी सक्सेना ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता मे शिक्षक रमेश कुमार पपनै, गुलरेज जैदी, संदीप गुप्ता, अमर श्रीराम द्विवेदी, जमुनावती, ज्योति, संगीता सिंह, सविता हिरोलिया, कपिल यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। बीईओ प्रियांशी सक्सेना व प्रधान ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। प्राथमिक व जूनियर स्तर की 50, 100, 200, 400 मीटर दौड़ कराई गई। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जूनियर स्तर पर कबड्डी बालक वर्ग कंपोजिट विद्यालय कुरतरा व बालिका वर्ग मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनकरी रहे। खो खो मे कंपोजिट विद्यालय कुरतरा रहे। प्राथमिक स्तर मे कबड्डी मे प्राथमिक विद्यालय उनासी, खो-खो मे बालक बर्ग मे कंपोजिट विद्यालय फतेहगंज, बालिका बर्ग मे उनासी रही। बही न्याय पंचायत न्योधना के स्तरीय खेलकूद का आयोजन प्राथमिक विद्यालय जनक जागीर मे किया गया। जिसमे संकुल के समस्त विद्यालयों से बच्चो एवं स्टाफ ने प्रतिभाग किया। संकुल स्तरीय खेलकूद का शुभांरभ प्रियांशी सक्सेना ने किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय के पश्चात खेल आरंभ हुए। इस अवसर पर बीईओ मैम ने सभी बच्चो को खेल भावना को ध्यान में रखते हुए खेल खेलने का आवाहन किया।जिससे अपने ब्लॉक का नाम रोशन हो सके। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरीश गंगवार, सूरज गंगवार, संकुल प्रभारी नीरज वर्मा रहे।।
बरेली से कपिल यादव