आजमगढ़ – बटला हाऊस कांड की बरसी पर बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास का घेराव कर न्यायिक जांच की मांग करने को उलेमा काउंसिल के कार्यकर्ता मंगलवार को कैफियत एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर दिल्ली रवाना होने से पूर्व उलेमा कौंसिल के प्रदेश युवाध्यक्ष नरुलहुदा ने कहा कि न्यायिक जांच तक उलेमा काउंसिल का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा की प्रदर्शन कर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को उनके द्वारा पांच साल पूर्व इस घटना की न्यायिक जांच कराने का वादा करने की याद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में जन्तर मंतर पर धरना दिया गया था। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था। वर्तमान की भाजपा सरकार से भी मांग की गयी। लेकिन किसी ने मांग को पूरा नही किया। कौंसिंल प्रमुख मौलाना आमीर रशादी के आह्वान पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर का घेराव कर न्यायिक जांव की मांग की जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शकील अहमद, कमाल नासिर, आरिफ, शहबाज रशादी, दानिश, विनय सिंह, रामू श्रीवास्तव, तेजभान, संजय श्रीवास्तव, अभिषेक राय, राम प्रभात सिंह, शोहराब आलम, मेराज सहित अन्य लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़