न्यायिक कर्मचारी अपनी मागों को लेकर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

राजस्थान/बाड़मेर- राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बाड़मेर के मुख्यालय सहित चौहटन, गुड़ामालाणी, सेड़वा, शिव न्यायालयों के सभी कर्मचारीगण प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अपनी मांग कैडर पुर्नगठन के आदेश जो माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय की फुल बैंच द्वारा प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को लागू करने के लिए प्रेषित किया गया था, लेकिन दो वर्ष का समय बीत जाने के पश्चात् भी राज्य ‘सरकार ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न करने से हताश होकर न्यायिक कर्मचारियों ने आज से सामुहिक अवकाश लेकर न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।

संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में 1,638 न्यायालयों के समस्त 26,000 कर्मचारीगण आंदोलनरत है जिससे सभी न्यायालयों में कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा है। इसमें आमजन को हो रही असुविधा के लिए पूर्ण रूप से राज्य सरकार जिम्मेदार है। यदि राज्य सरकार हमारी मांगें मान लेती हैं तो हम तुरंत कार्य पर आने को तैयार है। अन्यथा अनिश्चितकालीन तक न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसी के तहत आज बाडमेर कलेक्टर परिसर में न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहते हुए सुंदरकाण्ड पाठ कर ईश्वर से राज्य सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने प्रार्थना की। इस अवसर पर कमल किशोर गौड़, सीताराम मीणा, नरेंद्र गोस्वामी, श्रवण पंवार, ओमाराम भील, ठाकरराम, नरेश शर्मा, मुकेश गोयल एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *