बिहार/मझौलिया।।बुधवार के दिन मझौलिया पुलिस ने भू विवाद में हत्या के प्राथमिकी अभियुक्तों के घर को न्यायालय के आदेश पर किया कुर्की जप्ती।यह जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या 26/19 में भू विवाद में अब्दुल बारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।जिसमें थाना क्षेत्र के बढ़ईया गांव के वार्ड नम्बर 4 के 14 लोग नामजद हुये थे।यह घटना चचरी लगाने को लेकर हई थी।जिसमें चार अभियुक्त न्यायालय में समर्पण कर दिया था।बाकी अभियुक्तों पर न्यायालय के आदेश के आलोक में अभियुक्त मोअज्जम आलम, एहसानुल्लाह उर्फ ठेहा, मुकर्रम अली, खुशनेहाल,मुसर्रफ अली आदि का कुर्की जप्ती मझौलिया ने की।इस कुर्की जप्ती में दरोगा अब्दुल हाफिज,अरविंद कुमार, सहित पुलिस शामिल थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट