बरेली। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत शेरगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। श्री तोमर ने कहा कि नौ थीम पर काम करके क्षेत्र पंचायत सवा दो करोड़ रुपए का पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार से पुरस्कार प्राप्त कर सकती है। इस अवसर पर प्रशिक्षक अमित, अशोक तथा विपिन ने क्षेत्र पंचायत का गठन, क्षेत्र पंचायत की समितियां और उनके कार्य, क्षेत्र पंचायत विकास योजना सहित अन्य विषयों पर विस्तार से बताया। इस अवसर मे राजकुमार एवं प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, आदेश शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव