बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र मे दीपावली के मौके पर सफाई के लिए रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने अपनी नौकरानी के बेटे को बुलाया। वह घर मे रखे गए 15 लाख रुपये नकद और जेवरों को साफ कर फरार हो गया। घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के धर्मकांटा चौराहे के पास राधा स्वामी एन्क्लेव निवासी राजीव अग्रवाल भारतीय स्टेट बैंक से रिटायर्ड है। पत्नी आशा रानी के साथ 17 अक्तूबर को मुरादाबाद मे बेटी के घर दिवाली की मिठाई देने गए थे। इसी दौरान घर की सफाई के लिए बुलाया गया सफाईकर्मी आशीष सफाई पूरी करने के बाद घर मे ही छिप गया। जब घर खाली हुआ तो मौका पाकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी बैग मे भरकर फरार हो गया। शाम को जब दंपत्ती घर लौटे तो सब कुछ सामान्य नजर आया लेकिन दीपावली की पूजा के दौरान जब चांदी का गिलास निकालने गए तो जेवर गायब मिले। शक होने पर राजीव अग्रवाल ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सारा माजरा सामने आ गया। करीब चार मिनट के फुटेज मे आशीष बैग लेकर घर से निकलता नजर आ रहा है। पहले वह एक चाबी से दरवाजा खोलने की कोशिश करता है और न खुलने पर दूसरी चाबी से ताला खोलकर अंदर दाखिल हो जाता है। कुछ देर सीढ़ियों पर बैठने के बाद छत पर जाता है फिर बैग लेकर वापस लौटता है और चुपचाप निकल जाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव
