बरेली। सड़क हादसों पर लगाम लगाने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार से नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान की शुरुआत की। पुलिस पहले दिन पंपों पर डटी रही और जो लोग हेलमेट नहीं लगाए थे, उन्हें जागरूक कर वापस किया। अब दूसरे चरण में चालान काटने -का काम शुरू किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि चारों जोन मे प्रभारी और सहायक प्रभारी के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीमें अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर पहुंची। वहां पंप संचालकों को आदेश की जानकारी दी गई और यह सुनिश्चित कराया गया कि बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल न दिया जाए। इतना ही नही टीमों ने सिर्फ आदेश सुनाकर काम खत्म नही किया बल्कि पेट्रोल पंपों पर मौजूद रहकर पंप संचालकों को सहयोग भी किया।।
बरेली से कपिल यादव