भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के बरेली नैनीताल हाईवे पर मंगलवार को अभयपुर कट के पास रोडवेज बस ने आगे चल रही दो गाड़ियों मे टक्कर मार दी। जिससे हाइवे पर अफरातफरी मच गई। हादसे मे बस सहित तीन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। कोई जनहानि नही हुई। जानकारी के अनुसार हामिद रजा अपनी कार से बहेड़ी से बरेली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बहेड़ी से बरेली की दिशा मे आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अपने आगे चल रही एक इको गाड़ी मे जोरदार टक्कर मार दी। इको गाड़ी को टक्कर लगते ही बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते पीछे चल रही हामिद रजा की कार अनियंत्रित होकर बस मे पीछे जा घुसी घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को किनारे कर यातायात सुचारू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे मे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव
