नैनीताल रोड पर लगी भीषण आग, टूटकर गिरे तार, बिजली गुल

बरेली। नैनीताल रोड पर डीआरएम ऑफिस के पास मंगलवार रात आग लग गई और इसने भयंकर रूप ले लिया। इसकी चपेट मे पास से गुजर रहे बिजली के दो तार भी आ गए और टूटकर गिर गए। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कराई। फायर ब्रिगेड के आग बुझाने के बाद टूटे तारों को सही कराने का काम शुरू किया गया। इसकी वजह से रात 10 से 12:30 बजे तक इज्जतनगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही। वही सिविल लाइंस सबस्टेशन से जुड़े इलाकों मे लोकल फाल्ट के साथ फेस नही आने और वोल्टेज कम-ज्यादा होने की समस्या रही। इसके अलावा सुभाषनगर और राजेंद्र नगर में ट्रांसफार्मर में खराबी से बिजली गुल रही। शाहदाना सबस्टेशन के गंगापुर चीनी वाली गली में मंगलवार रात 8 बजे फाल्ट होने से बिजली गुल हो गई। इसके अलावा कोहाड़ापीर मे पोल मे करंट फैल गया। लोगों की सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने शटडाउन लेकर फाल्ट को ठीक कराया। मंगलवार शाम 7 बजे सिटी स्टेशन फीडर पर 33 केवी की लाइन ट्रिप हो जाने से 8 बजे तक फीडर बंद रहा। सिकलापुर में पोल पर बंच केबल में आग लग जाने से आपूर्ति प्रभावित रही। कुतुबखाना, मिशन सबस्टेशन, सिविल लाइंस, कैंट, डेलापीर आदि जगह पर फेस नहीं आने की समस्या रही। सुभाषनगर सबस्टेशन के रैन बसेरा फीडर पर शाम 6 बजे ट्रांसफार्मर मे खराबी होने से बिजली गुल रही। दुर्गानगर सबस्टेशन के वनखंडीनाथ फीडर के आवास विकास पार्क में ट्रांसफार्मर पर काम कराने की वजह से आपूर्ति बाधित रही। सुबह 11 बजे रामपुर गार्डन में ट्रांसफार्मर का जंपर उड़ने से बिजली गुल हो गई। राजेन्द्रनगर मे सुबह ट्रांसफार्मर का डियू उड़ जाने से एक घंटा तक बिजली गुल रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *