नेशनल हाइवे के अधिकारियों के लिए कावड़ यात्रा शायद कोई अहमियत नही रखती है

•तपती धूप में जब गड्ढों में बैठेंगे तब अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास होगा

सहारनपुर- पूरा ज़िला आगामी कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर रात दिन कामो में लगा हुआ है लेकिन पुरकाजी बाईपास और भुराहेड़ी में हाइवे पर बहुत घातक गड्ढे बने हुए हैं ।जिन्हें कई कई बार नेशनल हाइवे के अधिकारियों को अवगत करा दिया है। लेकिन NHAI के अधिकारी अपने एसी कमरों में मज़े कर रहे हैं बाहर सड़को पर निकलकर नही देखते कि कावड़ मार्ग पर क्या क्या बाधा NHAI से सम्बंधित है। फिर इनकी कुम्भकर्णी नींद उतारने के लिए इन्हें गड्ढों में ही तपती धूप में बैठाया जायेगा तो फौरन गड्ढे तभी ठीक हो जायेंगे। भाकियू तो मजबूर होकर ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारियों का ट्रीटमेंट करती है। कावड़ यात्रा से पहले हाइवे और भुराहेड़ी मेन सड़क का गड्ढा ठीक होना बेहद ज़रूरी है। आखिर कार करोड़ो शिवभक्त इस खतरे वाले हाइवे से गुजरेंगे।
रिपोर्टर- सुनील चौधरी,सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *