बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नूरी वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वधान मे एक तालिमी सेमिनार का मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसमें कॉमन एंट्रेंस पास करने वाले 10 छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया 10 छात्र एवं छात्राओं को साल भर वजीफे का ऐलान भी किया। बाहर से आए मौलानाओ ने बच्चों की तालीम व अहमियत और महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही आने वाली पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा की तरफ ध्यान देने अपील की। मंगलवार को नूरी वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वधान मे रजा चौक पुराना कपड़ा बाजार मे तालिमी सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों को तालीम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। दिल्ली जामिया मिलिया से आए मौलाना मोबीन जमाई ने कहा कि शिक्षा की प्राप्ति के लिए हमे और बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए। तब ही शिक्षित समाज बन सकता है। शिक्षा एक ऐसा चिराग है जो हर व्यक्ति को रोशनी देता है। राशिद रजा मरकाजी ने कहा कि शिक्षा दुनिया का सबसे बड़ा हथियार है अगर आप शिक्षित है तो दुनिया की हर जंग जीत सकते है। उन्होंने लड़कियों की तालीम को अहम बताते हुए कहा उन्नति तालीम के बिना नही हो सकती। सितारगंज से आए मौलाना आरिफ उल कादरी ने कहा कि आज का समय साइंस और टेक्नोलॉजी का दौर है अगर आज इसको नजरअंदाज कर दिया तो आने वाली पीढ़ियां शिक्षा के क्षेत्र मे पीछे रह जाएगी। इस दौरान कस्बे के उलेमा आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव