पिंडरा/वाराणसी- स्कूल चले अभियान के तहत पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय अहरक प्रथम व द्वितीय स्कूल के प्रांगण में सोमवार को एचडीएफसी बैंक और सहभागी प्रशिक्षण केंद्र के सहयोग से नुक्कड़ नाटक व रैली निकाली गई जो विभिन्न बस्ती में भ्रमण की।
विद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को बेटी के शिक्षित होने,अशिक्षा से होने वाले नुकसान, शिक्षित समाज व सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते नाटक की भावपूर्ण प्रस्तुति कर कलाकारों ने वाहवाही लूटी। वही बच्चो द्वारा निकली रैली को संकुल प्रभारी सत्यनारायण वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान बच्चो ने गांव के बस्तियों में भ्रमण कर नामांकन हेतु प्रेरित किया।इस दौरान केंद्र के समन्वयक अशोक कुमार, कार्यक्रम अधिकारी रमाकांत द्विवेदी, ममता,आरती,प्रधानाध्यापक प्रमोद सिंह व मनोरमा देवी,एसएमसी अध्यक्ष अनिता चौरसिया, रामश्रे यादव,कृष्ण कुमार जैन, अंजना देवी,अखिलेश सिंह, समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष रहे।
वही प्राथमिक विद्यालय रोह बच्चों के नामांकन हेतु रैली निकाली गई। जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक गोविंद प्रसाद, ग्राम प्रधान लालबहादुर ,स0 अ0 विंध्यवासिनी विश्वकर्मा , कमलेश कुमार भारती, गीता शर्मा, संतारा देवी, बीटीसी प्रशिक्षु श्रीमती वंदना कुमारी, श्रीमती प्रिंसी सिंह समेत अभिभावक व बच्चे शामिल रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल