वाराणसी/चोलापुर- अति प्राचीन रामलीला समिति नियारडीह के तत्वावधान में कई वर्षो से लगातार भगवान श्री राम की लीला का मंचन होता आ रहा है। बुधवार को भरत मिलाप के लीला का मंचन हुआ। वही रात्रि 3 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम व माँ सीता तथा अनुज लक्ष्मण के आने का समाचार भरतजी को प्राप्त होता है ठीक उसी क्षण भरतजी नंगे पाँव दौड़ते हुए अपने प्रभु श्री राम की एक झलक पाने के लिए विकल हो जाते है, हर क्षण एक-एक कल्प के सामान बीतता है। भरतजी श्री राम के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पण करते हुए शाष्टांग दंडवत प्रणाम करते है। प्रभु श्री राम भरत जी को उठाते हुए अपने गले लगते है बारी बारी से सभी चारो भाई एक दूसरे को गले लगते है। सम्पूर्ण अयोध्या में मंगल होता है। श्री राम की जय जय कार से सम्पूर्ण अयोध्या गुंजायमान हो जाती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामलीला इस दौरान रविन्द्र मिश्रा, शीतलाल श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान अनिल चौबे, शिवप्रसाद पांडेय, गोरखनाथ पांडेय, विनय मिश्रा, दुर्गा प्रसाद मिश्र, उदयनारायण पांडेय, राजीव मिश्र, राकेश मिश्रा, शशिशेखर मिश्रा, जीतनारायण सिंह,चेतन शर्मा,वीरेंद्र चतुर्वेदी, अशोक चौबे,गणेश चौबे समेत दर्ज़नो गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही मेले की कमान थानाध्यक्ष चोलापुर हरि नारायण पटेल,चौकी प्रभारी अजगरा हरि ओम प्रताप सिंह मय पुलिस बल के साथ मेले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। वही हज़ारो लीला प्रेमी भक्तगण के साथ उपस्थित थे।वही विजय दशमी एव भरत मिलाप मेला सकुसशल सम्पन्न कराने पर चौकी प्रभारी अजगरा हरि ओम प्रताप सिंह एव उनकी पुलिस टीम मेला कमेटी के तरफ से सराहना की गई।
*दंगल में अजगरा चौकी इंचार्ज का किया गया सम्मान*
अति प्राचीन नियारडीह भरत मिलाप के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस बार भी दंगल का आयोजन किया गया है जिसमें अजगरा चौकी प्रभारी श्री हरि ओम प्रताप सिंह जी का सम्मान नियारडीह के ग्राम प्रधान श्री अनिल चौबे एवं उधोरामपुर के ग्राम प्रधान श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा
किया गया।
✍महेश पाण्डेय