बरेली। सरकार ने एक ही परिसर में होने बाले प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों का संविलियन करा दिया था। बेसिक में संविलियन वाले स्कूलों की प्रबंध समिति गठन में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि प्रबंध समितियों के गठन में नियमों को ताक पर रखकर बनाई गई है। साथ ही यह भी बताया कि अभी तक संविलियन विद्यालयों की प्रबंध समिति गठित करने के लिए शासन या विभाग से कोई शासनादेश नहीं आया है। बावजूद इसके बीएसएनएल प्रबंध समिति के गठन का आदेश कर दिया। बिना खुली बैठक बुलाए अपनों को लाभ दिलाने के लिए एक ही जगह बैठकर समिति बना ली गई। संविलियन स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का कोई अभिभावक सदस्य नहीं बना। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी पर्यवेक्षक के संविलियन स्कूलों में प्रधानाध्यापकों से दबाव पूर्वक कराया जा रहा है। विभाग ने आरोपो का खंडन किया है।।
बरेली से कपिल यादव