बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। निजी बस संचालकों का टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन एनएचआई के मुरादाबाद के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीन जिंदल के आश्वासन पर सोमवार तक धरना स्थगित किया। अधिक टोल टैक्स बढ़ने से आक्रोशित बस संचालकों ने शीशगढ़ बरेली के बीच चलने वाली प्राइवेट बसों का संचालन बंद कर दिया था। जिससे शीशगढ़ से बरेली आने वाले यात्रियों व मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिससे मजदूर अपनी मजदूरी करने बरेली नहीं पहुंच पा रहे है क्योंकि ऑटो का किराया अधिक होने से मजदूर मजदूरी करने शहर नहीं पहुंच पा रहे थे। टोल प्लाजा पर तीसरे दिन भी बस संचालक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। बस मालिकों ने बड़ा टोल टैक्स वापस न होने तक बसों का संचालन बंद रखने का ऐलान किया था। बस मालिकों का कहना है कि फास्ट टैग लागू होने पर मासिक पास की सुविधा खत्म हो गई। इस समय बस को एक बार में 400 रुपए टोल देना पड़ रहा है। दिन में बसें चार चक्कर लगाती हैं। एक दिन में 1600 रुपए टोल भरना पड़ रहा है। यूनियन अध्यक्ष संटू सिंह ने बताया कि एनएचआई प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीन जिंदल व एनएचएआई के पीडी आरके सूद के आश्वासन पर सोमवार तक धरना स्थगित कर दिया गया है और कहा सोमवार तक आपकी मांगे पूरी कर ली जाएंगी।।
बरेली से कपिल यादव