वाराणसी/पिंडरा- मामला वाराणसी जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में बीती रात दबंगो ने एक प्राइवेट चिकित्सक को जान से मारने की कोशिश की। दबंगो ने चिकित्सक के हेलमेट पर इतने जोर से प्रहार किया कि हेमलेट टूट गया।
फूलपुर के दशरथपुर निवासी मुनीब गिरी गजेंद्रा गांव में क्लिनिक चलाते हैं। शुक्रवार को वह बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी गांव के बाहर पहले से घात लगाकर बाइक से खड़े तीन लोगों में दो लोगों ने उसके ऊपर लाठी से वार कर दिया। जिससे जहाँ उसका हेमलेट टूट गया वही सर पर चोट आने के साथ हाथ की हड्डी टूट गई तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ 323,504, 506 व 427 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
वही मुनीब गिरी ने दबंगो द्वारा जेब से 2 हजार रुपए भी लूट लिए जाने का आरोप लगाया।जिसे फूलपुर पुलिस ने खारिज कर दिया हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)