बरेली। एआईआरएफ के आह्वान पर विरोध सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को नरमू की इज़्जतनगर मंडल के रेलवे के निजीकरण के विरोध में सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमे रेलवे कर्मचारियों को जागरूक कर निजीकरण से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में मनमाने तरीके से रेलवे में निजीकरण करने पर आमादा है। इसलिए उन्होंने सभी रेल कर्मियों से निजीकरण का पुरजोर विरोध करने की अपील की है। रेल को बचाने के लिए सड़क पर उतर रहे हैं। रेल रहेगी, तभी देश रहेगा। इसके लिए वे आंदोलन कर रहे हैं। भारत सरकार को चेताते हुए बसंत चतुर्वेदी कहते हैं कि रेलवे को प्राइवेट हाथों में बेचने नहीं देंगे। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वे रेलवे को बिकने नहीं देंगे आज वो रेलवे को टुकड़े-टुकड़े में बेच रहे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मलिक, मंडल मंत्री कामरान अहमद, रोहित सिंह, रईस अहमद, नूतन प्रकाश, सोमनाथ बैनर्जी, मुकेश सक्सेना, आराम सिंह, राम किशोर, ब्रजपाल सिंह, अनुराग शर्मा, परवेज़ अहमद, धर्मपाल, प्रदीप कुमार, हरपाल चौधरी, नीरज सिंह, एनसी पंत, प्रमोद राठौर, विनीत शर्मा, शकीमुल, आर.आर टमटा, जगवीर सिंह यादव, पीके दुबे, मो.असलम, ताजुद्दीन, राहुल सक्सेना, मो.यूनुस, अजयेंद्र, कुपदीप कुमार तथा मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव