गाजीपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति गाजीपुर के तत्वाधान में पांच शहरों के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों ने बुधवार को लाल दरवाजा पावर हाउस पर शाम 2:00 बजे से 5:00 बजे तक धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक करने नारायण सिंह ने कहा कि वाराणसी शहर को आरएपीडीआरपी एवं आईपीडीएस योजनाओं के तहत केंद्र सरकार ने 863 करोण रुपए खर्च कर चमकाने का कार्य किया। वर्तमान में वाराणसी का थ्रू रेट ₹9 है जो प्रदेश में लगभग सभी जिलों से अधिक है, फिर किन परिस्थितियों में वाराणसी समेत पांच शहरों का निजीकरण का तुगलकी आदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया है। श्री सिंह ने आम जनमानस से अपील किया कि सस्ती बिजली और अच्छी बिजली पावर कारपोरेशन मुहैया करा सकती है किंतु महंगी बिजली और अच्छी बिजली निजी कंपनियां मुहैया कराएंगे, इस पर निर्णय प्रदेश की जनता को लेना है। श्री सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सारी व्यवस्था सुदृढ़ कर पांच शहरों का थ्रू रेट ऊपर रहने के बावजूद निजी कंपनियों को सौंपा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। धरना प्रदर्शन में अधिशासी अभियंता ईं0 एके सिंह, विनोद कुमार, विष्णु राय, रोहित कुमार, रविंद्र सिंह, चित्रसेन, प्रमोद कुमार, जयप्रकाश, उमेश यादव, अनीस अहमद, रामएकबाल, रामहरख सिंह, इंतजार अहमद, विश्वजीत सिंह, अश्वनी सिंह, पवन कुमार, विनय, अमित सिंह समेत तमाम कर्मचारी, अवर अभियंता और अभियंता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे